मगरलोड पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरणों में 7 जुआरियो को किया गिरप्तार, नगदी 4200 रूपये जप्त
धमतरी. थाना मगरलोड पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम मेघा में क्रिकेट स्टेडियम के पास कुछ व्यक्ति तास पत्ती नामक जुआ खेल रहा है कि तस्दीक व वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टॉफ रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम मेघा में क्रिकेट स्टेडियम के पास दो अलग अलग जगह में 7 व्यक्ति कोमल राम साहू पिता रामा राम साहू36 साल निवासी मेघा, गणेश कुमार डहरिया पिता संतोष डहरिया 23 साल निवासी मेघा, देवेन्द्र बंजारे पिता रामा राम बंजारे निवासी मेघा,रमेश लहरे पिता देवदास 38 साल निवासी मेघा,भानु उर्फ चंद्रभान बंजारे 26 साल निवासी पितईबंद थाना राजिम,झनेश्वर मांडे पिता फेरहा राम उम्र 29 वर्ष निवासी भेंड्री, रूपेश देवांगन पिता नीलकंठ 24 साल निवासी भेण्ड्री थाना मगरलोड जिला धमतरी को पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 4200रूपये एवं 52 पत्ती तास किये जप्त थाना मगरलोड में धारा 3(2) छ।ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड उपनिरी. एल.एन. साव, सउनि. अजय बनारसी प्रआर.दीपक गौतम, विरेन्द्र चंद्राकर,जैतराम जोगी, आरक्षक गोविंदा घृतलहरे, नवीन टंडन, गजानंद साहू गोपाल चंद्राकर, विमल पटेल, संतोष दिनकर का विशेष योगदान रहा।