Uncategorized
कलेक्टर श्री रघुवंशी के निर्देश पर घुमंतु पशुओं के गले में बांधा जा रहा रेडियम बेल्ट
रूद्री रोड में घुमंतु पशुओं का आज बांधा गया रेडियम बेल्ट
धमतरी. कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने सड़क पर मवेशियों को खुला छोड़ने वाले पशु पालकों पर कार्यवाही करने और अर्थदंड लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। साथ ही सड़क पर घुमंतु पाए गए पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधने कहा, ताकि रेडियम बेल्ट अंधेरे में लाइट पड़ने पर से चमके और वाहन दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
इसके मद्देनजर पशुपालन विभाग द्वारा लगातार घुमंतु पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधा जा रहा है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. बघेल ने बताया कि आज रूद्री रोड में घुमंतु पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधा गया।