गायत्री परिवार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न
शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार जिला धमतरी द्वारा 19 अक्टूबर को जिले भर के लगभग पांच सौ शालाओं एवं महाविद्यालयों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 5 वीं से 12वीं तक एवं महाविद्यालयों से कुल 12278 छात्र शामिल हुए।जिला समन्वयक दिलीप नाग ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य देश के विकास एवं उन्नति के लिए श्रेष्ठ एवं संस्कार वान नागरिक तैयार करना है। परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को भारत की संस्कृति का ज्ञान कराना, उनके शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का विकास, करना है। साथ में उन्हें चरित्र वान, ज्ञान वान एवं संस्कार वान बनाना है। दिलीप नाग ने बताया कि 1994सेअभी तक लगभग 30 वर्षों से परीक्षा के माध्यम से लाखों गुणवान एवं नैतिक गुणों से संपन्न व्यक्ति तैयार हुए हैं। परीक्षा संचालन समिति, ब्लाक समन्वयक गणों, ईकाई प्रमुखों द्वारा अपने अपने कार्य क्षेत्र के संबंधित शालाओं में पहुंचकर प्राचार्य गणों, प्रधान पाठक गणों, प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति परीक्षा कार्य में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से जिला समन्वयक दिलीप नाग, वरिष्ठ परिजन धनवंतरी नाग, डॉ रामचंद्र मेश्राम, जिला संयोजक प्रदीप देवांगन, सचिव लक्ष्मण यादव, कोषाध्यक्ष मोहन गंजीर, हरीश सिन्हा, राधेश्याम साहू, राम आसरा साहू, एमन साहू,हीरा लाल साहू, तीरथ साहू,मैकूराम निषाद, छबिलाल सिन्हा,पारस मणि साहू, दिनेश साहू,रेख राम साहू, विरेन्द्र सिन्हा, सहित जिले के सभी गायत्री परिजनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।