कुरुद में मिलेगी विधि शिक्षा, शिक्षा के क्षेत्र में साबित होगा मील का पत्थर
कुरुद। विधायक अजय चंद्राकर के नेतृत्व में यहां एक शासकीय विधि महाविद्यालय की स्थापना की गई है, जो क्षेत्र के युवाओं को वकालत और विधिक शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर प्रदान करेगा। इस महाविद्यालय में बीए एलएलबी 5 वर्षीय कोर्स की शुरुआत हो रही है, जिससे छात्रों को अब उच्च शिक्षा के लिए अन्य स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वे कुरूद में ही वकालत की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं और कानून के क्षेत्र में अपने करियर को सशक्त बना सकते हैं। इस महाविद्यालय में 27 नए पदों का सृजन किया गया है, जिनमें प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, क्रीड़ाधिकारी और अन्य सहायक स्टाफ शामिल हैं। वहीं राज्य शासन ने महाविद्यालय की स्थापना के लिए आवश्यक वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है, जिससे इसकी शुरुआत संभव हो पाई है। इस महाविद्यालय के संचालन से कुरूद क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ऊँचा होगा और यहां के युवाओं को अब उच्च शिक्षा के लिए अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। इससे क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। विधायक अजय चंद्राकर ने कुरूद क्षेत्र के समग्र विकास को हमेशा अपनी प्राथमिकता बनाई है, विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में उनका दृढ़ नेतृत्व और निरंतर प्रयास न केवल स्थानीय विकास में महत्वपूर्ण साबित हुए हैं, बल्कि बौद्धिक और सांस्कृतिक स्तर पर भी क्षेत्र को समृद्ध किया है। मुकेश साहू अध्यक्ष अधिवक्ता संघ कुरुद ने विधायक अजय चंद्राकर के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में जो नवाचार हो रहे हैं, वे न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देंगे, बल्कि यहाँ के छात्रों को उनके अकादमिक और व्यावसायिक जीवन में सशक्त बनाने का काम करेंगे। उनका यह योगदान कुरूद क्षेत्र के समग्र बौद्धिक उत्थान और युवा पीढ़ी को नए अवसर प्रदान करने के लिए प्रभावशाली साबित होगा। अधिवक्ता संघ संरक्षक एलपी गोस्वामी, नरेश डिंगरे उपाध्यक्ष, यशवंत साहू कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश चंद्राकर, गुनवंत सोलंके, रमेश पांडे, मोहेंद्र चंद्राकर, रमेश सिन्हा, नरेंद्र साहू, एमएस भारद्वाज, जयप्रकाश साहू, बीडी साहू, अरविंद गुरु, हरीश साहू, मुकेश सप्रे, प्रदीप यादव, तरुण यादव, संतोष बैस, महेंद्र साहू, पवन साहू, जीवराम ध्रुवंशी, चूड़ामणि चंद्राकर आदि अधिवक्ताओं ने विधायक अजय चंद्राकर को धन्यवाद दिया।