Uncategorized
स्व. शकुंतला देवी लुंकड़ की पुण्यतिथि पर मरीजो व अटेंडर को नि:शुल्क किया गया टिफिन वितरण
धमतरी। महावीर इंटरनेशनल धमतरी द्वारा महावीर भोजनालय धमतरी में मरीज एवं उनके साथ अटेंडर को नि:शुल्क टिफिन वितरण किया गया है।
इस कार्य का लाभ स्व. शकुंतला देवी लुंकड़ की पुण्यतिथि के निमित कन्हैया लाल, जयंती लाल, नरेश कुमार लुंकड़ परिवार दिया गया। इस हेतु लुंकड़ परिवार को साधुवाद दिया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे प्रार्थना पश्चात् स्व. शकुंतला देवी को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अध्यक्ष ज्ञानचंद लुनावत, डॉ पपेश नाहर, मुकेश जैन, आशीष लुंकड़, श्रीमती श्रद्धा लुंकड़ उपस्थित रहे।