Uncategorized
विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन चर्रा में किया गया
धमतरी 11 दिसम्बर 2024/ कुरूद विकासखण्ड के ग्राम चर्रा में आज आयुष विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न रोगों जैसे वात रोग, उदर रोग, चर्म रोग, भगंदर, पथरी, पक्षाघात इत्यादि का निःशुल्क जांच कर उपचार किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान योगाभ्यास, पेंटिंग, किताबों का वाचन करना इत्यादि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर आयुर्वेद काढ़ा का भी वितरण किया गया।