भारतीय योग संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा योग शिविर का आयोजन
शुगर और मोटापा के लिए कराया गया योग
धमतरी। भारतीय योग संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा आज सुबह 6 से 8 बजे तक आमंत्रण हेरिटेज साहू सदन रूद्री रोड में नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में योग के माध्यम से मोटापा और मधुमेह के रोग का निवारण बताया गया। मुख्य प्रशिक्षिक भारतीय योग संस्थान छत्तीसगढ़ के प्रभारी मुकेश सोनी रायपुर ने विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया इस दौरान गायत्री मंत्र के साथ ध्यान कराया गया। प्रश्नोत्तर काल में लोगों के प्रश्नों का जवाब भी दिया गया। बताया कि भविष्य में धमतरी में यह योग का कार्यक्रम नियमित रूप से प्रारंभ किया जाएगा। उनके साथ योग के लिए सहयोगी के रूप में छत्तीसगढ़ महामंत्री राजेश डागा, राजेश अग्रवाल और श्रीमती वंदना आहूजा के साथ रायपुर केआर साहू ,पद्मिनी साहू भी मौजूद थे। धमतरी से हीरालाल गजेन्द्र, केके साहू, एम एल साहू, केआर पारस जैन, दीपक लखोटिया, डॉ. भूपेन्द्र साहू का सहयोग रहा।
22 को गंगरेल में योग शक्ति दिवस
संस्थान के पदाधिकारी ने बताया कि 22 दिसंबर रविवार को गंगरेल में योग महिला योग शक्ति दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें सुबह 8:00 से 9:30 बजे तक योग कराया जाएगा। इसके साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी रखी गई है। जिसमें रायपुर से बड़ी संख्या में लोगों पहुंच रहे हैं। धमतरीवासियों से भी अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ उठाएं।