अवैध प्लाटिंग, मिलावटी शराब व शिक्षकों की भर्ती सहित कई गंभीर मुद्दो पर विधायक ओंकार साहू ने विधानसभा में लगाया प्रश्न
कल से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र होगा प्रारंभ, जनहित व विकास के मुद्दो पर सरकार को घेरेंगे धमतरी विधायक
धमतरी । कल से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ होगा। सत्र में विभिन्न मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष आमने सामने होंगे। जिसमें प्रदेश भर के विधायकों ने जनहित के मुद्दों को लेकर प्रश्न लगाए है। इनमें धमतरी विधायक ओंकार साहू ने भी कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगा है। चर्चा के दौरान विधायक ओंकार साहू ने बताया कि शीतकालीन सत्र में उन्होने धमतरी जिले में संचालित देशी विदेशी मंदिरा दकानो के किराया भुगतान, अमानक, मिलावटी शराब एवं प्लेसमेंट एजेंसी की जानकारी, धमतरी विधानसभा में भूमि विवाद, नामान्तरण, विलोपन अवैध प्लाटिंग, अवैध रूप से विक्रय कर रजिस्ट्री की जानकारी, गंगरेल डैम में केज निर्माण में बरती गई अनियमितायो के संबंध में, शिक्षकों की भर्ती, युक्तियुक्तकारण स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षको की जानकारी, खाद्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को पदोन्नत एवं स्थानांतरित एवं प्रभार की जानकारी के संबध में, धमतरी जिले में स्वीकृत हुए कार्यों की जानकारी , नगरीय निकायों को केंद्रीय एवं राज्य योजनाओं से कितनी राशि कितने कार्यों हेतु प्राप्त हुई की जानकरी, वैध एवं अवैध कॉलोनी तथा अवैध रूप से भूखंड का क्रय विक्रय की जानकारी, महिला बाल विकास विभाग में प्राप्त आवंटन एवं योजना की जानकारी, धमतरी जिले की 4 साल की दुराचार पीडि़ता बच्ची के इलाज में लापरवाही के संबंध में, जिला चिकित्सालय धमतरी को प्राप्त आबंटन एवं जीवनदीप समिति की जानकारी, पुलिस विभाग धमतरी में पदस्थ कितने अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की जानकारी, कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग धमतरी द्वारा वर्ष 2021 से 2023 तक किन-किन फार्मों से क्या-क्या सामग्री क्रय किया गया की जानकारी, केंद्रीय एवं राज्य योजनाओं की जानकारी तथा नेट एवं पैक हाउस की जानकरी के सम्बन्ध में, धमतरी विधानसभा क्षेत्र में रजिस्ट्री पंजीयन हेतु प्राप्त आवेदनों के संबंध में, धमतरी जिले में अवैध विकास के नियमितीकरण के संबंध में जानकारी हेतु प्रश्न लगाया गया है। उक्त प्रश्नों से स्पष्ट है कि विधायक ओंकार साहू जनहित के मुद्दों, विकास के संबंध में गंभीर है। और सच्चाई जनता के समक्ष लाने सक्रिय है।
शीतकालीन सत्र के संंबंध में रणनीति बनाने हुई बैठक में शामिल हुए धमतरी विधायक
आज कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ चरणदास मंहत की अध्यक्षता में रायपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आहुत की गई। जिसमें धमतरी विधायक ओंकार साहू भी शामिल हुए। विधायक ओंकार साहू ने बताया कि बैठक में शीतकालीन सत्र के संंबंध में रणनीति तैयार करने चर्चा हुई। साथ ही साय सरकार के एक साल के कार्यकाल की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने पर रणनीति बनाई गई।बैठक में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता व विधायक शामिल हुए।