क्रिसमस पर्व को लेकर चर्च में हो रहे विविध आयोजन
25 दिसम्बर को मेनोनाइट चर्च में होगी विशेष आराधना
धमतरी। 25 दिसंबर को क्रिसमस पर चर्च में विशेष आराधना, उत्तरवादी पाठ विश्व वचन सहित अन्य कार्यक्रम पश्चात पर्व की पारंपरिक अंदाज में खुशियां बाटी जाएगी। पर्व की शुरुआत पन्द्रह दिसंबर से क्रिसमस रैली के साथ हो गई है। बाइस दिसंबर को संडे के दिन मेनोनाइट चर्च में आराधना सहित अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें समाज के लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर यीशु के प्रति आस्था प्रकट की। आज संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है। पच्चीस दिसंबर को क्रिसमस पर्व पर सुंदरगंज मेनोनाइट चर्च सहित अन्य चर्चो में विशेष आराधना, उत्तवादी पाठ, विश्वास वचन, सहित अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। इसके तहत समाज के लोगो के लिए खुशहाली की मंगल कामना की जाएगी। पश्चात समाजजन अपनी पारंपरिक अंदाज में आपस में क्रिसमस पर्व की खुशिया बाटेंगे। पर्व के तहत घरो को लाइटो सहित क्रिसमस ट्री से सजाया जा रहा है। साथ ही केडल, सांता क्लाज की पोशाक स्टार लाइट सहित अन्य सामाग्रियों की खरीददारी बाजार में शुरु हो गई है।