विधायक ओंकार साहू नें ग्राम कुरमातराई में चबूतरा रंगमंच निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
धमतरी। ग्राम कुरमातराई में विधायक ओंकार साहू व उपस्थित अतिथियों नें ग्राम कुरमातराई के हायर सेकेंडरी स्कूल में रंग मंच निर्माण व आदिवासी समाज भवन के पास कंक्रीटीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. मंचीय कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना का गायन करके किया .तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत उद्बोधन हुआ. धमतरी विधायक ओंकार साहू नें स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा शिक्षा हमारे स्कूली बच्चों के योग्यता और स्वभाव को सुधारने में मदद करती है। यह हमारे सोचने की क्षमता, समस्याओं का समाधान करने की क्षमता, और स्वतंत्रता के साथ नए विचारों का विकास करती है। साथ में उन्होंने बच्चों पढ़ाई के साथ साथ खेल पर भी ध्यान देने के लिए कहा . ग्राम के प्रथम नागरिक पवन साहू सरपंच ग्राम पंचायत कुरमातराई नें ग्राम वासीयों को संबोधित करते हुए कहा जब से विधायक निर्वाचित हुए तब लगातार क्षेत्र में सक्रिय दौर पर लोगों कि समस्या सुन रहे हैं .लगातार धमतरी क्षेत्र के विभिन्न गांव में निर्माण कार्य देकर अपने विधायक निधि का सदुपयोग कर रहे हैं और लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहें .
उन्होंने विधायक को ग्राम कुरमातराई में एक साथ दो निर्माण कार्य स्कूल में रंग मंच निर्माण कार्य व आदिवासी समाज भवन के पास कंक्रीटीकरण करने के लिए आभार व्यक्त किया . साथ में आदिवासी समाज के भाइयों ने विधायक जी को आदिवासी गमछा बांध कर स्वागत किया और आदिवासी समाज के लिए राशि स्वीकृत करने पर आभार व्यक्त किया .भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरदीप साहू जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी, पवन साहू सरपंच ग्राम पंचायत कुरमातराई, संतोष हिरवानी पूर्व सरपंच पीपरछेड़ी, , लक्ष्मीनारायण साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति, ईश्वर साहू पूर्व सरपंच, नीलेश ध्रुव अध्यक्ष अदिवासी समाज, दुस्यंत साहू विधायक प्रतिनिधि कुरमातराई,बी. एल. देवांगन प्राचार्य, सुरेश साहू पूर्व अध्यक्ष हाई स्कूल कुरमातराई, राम जी साहू वरिष्ठ, छात्रपाल साहू युवा कांग्रेस सचिव,खिलेन्द्र साहू, मेनीराम साहू, शेषनारायण साहू, गणेश ध्रुव आदिवासी समाज, रामकुमार साहू, प्रीतम साहू, खिलेन्द्र साहू, लेमन ध्रुव , आनंद ध्रुव, खलेन्द्र सेन,केशव साहू साथ में बड़ी संख्या में शिक्षकों, स्कूली बच्चो व ग्राम वासियों की उपस्थिति रही.