कोलियारी, खरेंगा, दोनर, जोरातराई सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण करेंगे रायपुर तक पदयात्रा
धमतरी. कोलियारी, खरेंगा, दोनर, जोरातराई सड़क निर्माण संघर्ष समिति धमतरी द्वारा सड़क निर्माण मांग को लेकर बैठक आहूत की गई जिसमे कोलियारी से छ.ग. विधानसभा तक पदयात्रा करने का निर्णय लिया गया.ग्रामीण कोलियारी, खरेंगा, दोनर, जोरातराई सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए संघर्षरत है। इस सड़क की दुर्दशा के कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही है। जिसमें 10 जुलाई को एक शिक्षक फिर से खराब सड़क की बली चढ़ गए। अब संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। जिला प्रशासन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौन है। ऐसे में क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को आर-पार की लड़ाई का शंखनाद करना होगा। इसके लिए इस सरकार के विधानसभा के समापन एवं अंतिम सत्र 18जुलाई से 23 जुलाई तक है।
सरकार के जिम्मेदार लोगों को क्षेत्र के बहुप्रतिक्षित मांग से अवगत कराकर सड़क निर्माण हेतु सड़क से सदन तक पदयात्रा किया जायेगा.पदयात्रा कोलियारी चौक से खरेंगा, दोनर, जोरातराई, कुरूद से रायपुर विधानसभा तक पहुंचेगी.और प्रमुख मांगे,कोलियारी से लेकर खरेंगा, दोनर, जोरातराई तक सड़क का निर्माण एवं चौड़ीकरण, सड़को के खराब व जर्जर होने का सबब बने ओव्हरलोड भारी वाहनों की आवाजाही पर सड़क निर्माण तक प्रतिबंध लगाने,वर्तमान में दुर्घटनाओं का एवं सड़को के खराब होने का प्रमुख कारक रेत खदान है, जिसे सड़क निर्माण तक स्वीकृत खदानों को निरस्त करने की मांग रखी जायेगी.बैठक भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा दयाराम साहू ऋषभ देवांगन हीरेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.