Uncategorized
रामू रोहरा के प्रयास से महावर धर्मशाला सिहावा चौक से लालबगीचा तूफान चौक तक खुला वैकल्पिक मार्ग

महापौर रामू रोहरा द्वारा यातायात को सुगम व सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से एक वैकल्पिक मार्ग की शुरुवात की है.जिसके तहत महावर धर्मशाला सिहावा चौक से लालबगीचा तूफान चौक तक एक वैकल्पिक मार्ग खोला गया है.इससे मुख्य मार्ग का दबाव भी कम होगा और आसपास के कई वार्ड के लोगो को आवाजाही में सुविधा होगी.वार्डवासियों ने उक्त मार्ग के लिए महापौर रामू रोहरा का धन्यवाद ज्ञापित किया है.

