Uncategorized

विकास के काम जो भी है शेष उसे पूरा कराएंगे – राजेश ठाकुर

गैर राजनीतिक होकर सभी वार्ड में कराए अनेक विकास कार्य, महापौर चुनाव में है प्रबल दावेदार

श्री ठाकुर ने कहा यदि पार्टी टिकट देगी तो निश्चित ही सभी को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे

धमतरी । पोस्टआफिस वार्ड के पूर्व पार्षद व पूर्व निगम लोककर्म एवं पर्यवरण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि महापौर विजय देवांगन के नेतृत्व में उनका कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा। कार्यकाल के दौरान विकास कार्यो को गति देने आमजनता को सुविधाएं पहुंचाने हर संभव प्रयास किये गये। इसके बाद जो भी कार्य शेष रह गए है। उन्हें भविष्य में पूरा कराने कोई कसर नहीं छोड़ेगें।
पूर्व एमआईसी मेम्बर राजेश ठाकुर ने कहा कि कोई भी विभाग बड़ा नही होता, बड़ा होता है उस विभाग के दायित्व को संभालकर उसमे कार्य योजना बनाने वाले।इसी कथन को चित्ररथ करने का प्रयास उन्होने किया। श्री ठाकुर ने विगत 5 सालों के अपने कार्यकाल में महापौर के साथ कदम से कदम मिला कर विकास की नई ईंट जमाई हैं। शुरू से आमजनमानस के लिए उपलब्ध सीधे-सरल श्री ठाकुर ने नगर निगम धमतरी में सभापति के रूप में जब से दायित्व संभाला है कभी उनके चेम्बर से कोई भी प्रार्थी उदास होकर नही लौटा हैं। पोस्टऑफिस वार्ड से 3 बार अजेय रहे श्री ठाकुर से उनके जीत का राज पूछने पर इसका श्रेय पूरे वार्डवासी एवं पार्टी को दिया। आगामी चुनाव में अनारक्षित आने के बाद अंदरखाने पार्टी में इन्हें रण में उतारने की तैयारी है, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री ठाकुर के लिए पूरी पार्टी दमखम के साथ एकजुट होकर लड़ेगी ऐसा पोस्ट ऑफिस के निवासी मानते हैं। युवा कांग्रेस के साथियों से पूछने पर बताया कि इन्हें पिछले पांच साल में उपमहापौर के रूप ही पार्टी जानती हैं। जो बिना किसी वाद विवाद के कर्मचारियों के साथ मिलकर पर्यावरण एवं लोक निर्माण के कई नवीन काम कराए हैं। पूर्व में चल रही परंपरा से हटकर इन्होंने गैर राजनीतिक होकर सभी वार्ड के लिए अनेक विकास कार्य कराए हैं। इनके कार्य ही इन्हें इस चुनाव में प्रबल दावेदार बना रही हैं। महापौर के चुनाव के लिए जब इनसे पूछा गया तो ईनका साफ कहना था पार्टी टिकट देगी तो निश्चित ही सभी को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे और जन्म एवं कर्म भूमि की सेवा करेंगे। उल्लेखनीय है कि धमतरी नगर निगम महापौर पद सामान्य मुक्त हुआ है। ऐसे में राजेश ठाकुर भी उक्त चुनाव में महापौर पद के लिए प्रमुख दावेदार माने जा रहे है। वार्डवासी व शहरवासी उन्हें चुनाव लडऩे प्रोत्साहित कर रहे है। ऐसे में यदि पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाती है तो वे योग्य उम्मीदवार हो सकते है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!