दान, पुण्य के समागम का पर्व छेरछेरा पुन्नी की विजय मोटवानी ने बधाई एवं शुभकामनाएं
हमारी संस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करती है हमारे धार्मिक तीज एवं त्यौहार-: विजय मोटवानी
धमतरी। छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र के आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाने वाला पर्व छेरछेरा पुन्नी पर आमापारा वार्ड के पार्षद तथा भाजपा के युवा नेता विजय मोटवानी ने अपने स्वयं को इस पर्व से जोड़ते हुए पूरे क्षेत्रवासियों तथा नगर वासियों को बधाई के साथ शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगलमय , उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है श्री मोटवानी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति इतनी समृद्ध है कि वह पृथक रूप से प्रत्येक क्षेत्र में अलग के साथ ही साथ विशिष्ट पहचान रखती है जिसमें से दान एवं पुण्य का पर्व छेरछेरा पुन्नी जिसमें मान्यताओं के अनुसार सभी लोग एक दूसरे से जाकर मिलते हुए तीज त्यौहार के महत्व को अपना कर आपसी संबंधों को मजबूत बनाने के कारण एक धरोहर के रूप में संस्कृत मान्यता प्राप्त कर चुकी है और आने वाली पीढ़ी को इस सुसंस्करित करके सौपना हम सब का धर्म भी ।