भाजपा से महापौर पद के सशक्त दावेदार हो सकते है युवा फ्रेश चेहरा सलज अग्रवाल
व्यापारिक, समाजिक व धार्मिक संगठनों में विभिन्न पदों में रहकर समाजिक जीवन में है सक्रिय
भाजपा श्री अग्रवाल को महापौर पद का उम्मीवार बनाती है तो वे जनता व पार्टी की उम्मीदों पर उतर सकते है खरा
धमतरी। नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद धमतरी नगर निगम महापौर का पद अनारक्षित मुक्त घोषित हुआ है। जिसके पश्चात सभी वर्ग के दावेदार टिकट के कतार में है। भाजपा से दावेदारो में एक नाम सलज अग्रवाल का भी प्रमुखता से नाम चर्चा में है। यदि भाजपा स्वच्छ स्वीकार्य व सक्रिय युवा नेता को उम्मीदवार बनाने पर जोर देती है तो श्री अग्रवाल इसमें योग्य उम्मीदवार हो सकते है।
उल्लेखनीय है कि सलज अग्रवाल सालों से भाजपा की राजनीति में सक्रिय है। पार्टी के आयोजनों में शामिल होकर संगठन को मजबूती प्रदान करते रहे है। बता दे कि विष्णुदेव साय सरकार व केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं के प्रचार- प्रसार में सक्रिय रहते है। श्री अग्रवाल सामजिक संगठन व्यापारी संगठन में हमेशा सक्रिय रहने वाले स्वच्छ छवि सुशिक्षित एवं प्रतिष्ठित परिवार के युवा नेता है। जो कि सामान्य वर्ग से महापौर के सशक्त प्रत्याशी साबित हो सकते है। लोगो में चर्चा है कि युवा एवं फ्रेश चेहरा आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को महापौर पद पर जीत दिला सकता है ।
ज्ञात हो कि युवा सक्रिय भाजपा नेता सलज अग्रवाल ने एमए अर्थशास्त्र की शिक्षा अर्जित की है। जेसीआई धमतरी के पूर्व अध्यक्ष, रोटरी क्लब धमतरी पूर्व अध्यक्ष, श्री अग्रवाल समाज धमतरी पूर्व सचिव एवं उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ उपाध्यक्ष, सफाई मित्र सदस्य (सोरिद), श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्टी एवं उपाध्यक्ष, श्री श्याम मंदिर धमतरी ट्रस्टी, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ इकाई धमतरी में उपाध्यक्ष, बैडमिंटन क्लब धमतरी के सक्रिय सदस्य है। इसके अतिरिक्त सलज अग्रवाल जिले के सफल उद्यमी माने जाते है। विगत 25 वर्षों से व्यापार का सफल संचालन करते रहे है। कुबोटा ट्रैक्टर्स वर्ष 2024 के छत्तीसगढ़ के सर्वोच्च डीलर बने। श्री अग्रवाल धमतरी में आयोजित होने वाले समस्त धार्मिक, सांस्कृतिक व समाजिक कार्यक्रमो में बढ़चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चत करते है। शहर में उनकी पहचान प्रतिष्ठित व्यापारी, समाजसेवी, धर्मप्रेमी व युवा मिलनसार, मृदुभाषी नेता के रुप में है। ऐसे में यदि भाजपा उन्हें महापौर पद का उम्मीवार बनाती है तो वे जनता व पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतर सकते है।