श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड से पार्षद पद के लिए पवन कुमार पटेल है भाजपा के सशक्त दावेदार
विगत 30 वर्षो से कर रहे पार्टी की सेवा, वार्ड में भी है सक्रिय, साबित हो सकते है योग्य उम्मीदवार

धमतरी। नगरीय निकाय चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई है। आरक्षण के बाद वार्डो से स्थिति स्पष्ट हो चुकी है कि कौन से वर्ग का प्रत्याशी चुनाव लडऩे पात्र है। ऐसे में अब वार्डो से पार्षद पद हेतु दावेदार सामने आ रहे है। इसी क्रम में नगर निगम अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 10 श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड जो कि अन्य पिछड़ा मुक्त रिजर्व हुआ है, से भी दावेदार सामने आ रहे है। मुखर्जी वार्ड से भाजपा कार्यकर्ता पवन कुमार पटेल ने पार्षद पद के लिए दावेदारी की है। बता दे कि पवन कुमार पटेल विगत 30 वर्षो से भाजपा के कट्टर समर्थक व कार्यकर्ता है। हर चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीताने वार्ड में भाजपा का प्रचार-प्रसार करते रहे है। वार्डवासियों से उनका सीधा संवाद व मधुर संबंध में है। ऐसे में उनकी दावेदारी पुख्ता मानी जा रही है। बता दे कि श्री पटेल वार्ड के विकास के लिए पार्षद के रुप में दावेदारी की है। उनका उद्देश्य भाजपा की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाना, प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार व केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ वार्डवासियों प्रमुखता से दिलाना है। इसके अतिरिक्त वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाना है। भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता है। पार्टी व वार्ड में सक्रिय है। ऐसे में यदि भाजपा उन्हें श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड से उम्मीदवार बनाती है तो वे पार्टी व वार्डवासियों की उम्मीदों पर खरा उतर सकते है।
