सुन्दरगंज वार्ड से नरेन्द्र रोहरा, महेन्द्र खण्डेलवाल, धर्मेन्द्र लोढ़ा, विनय जैन सहित कई ने की भाजपा से दावेदारी
पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरु निषाद की उपस्थिति में हुई वार्ड में भाजपा की बैठक, मिले कई आवेदन

धमतरी । नगरीय निकाय चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया के बाद वार्डो से कई दावेदार पार्षद पद के लिए सामने आ रहे है। चुनावी गतिविधियों के तहत भाजपा द्वारा वार्डो में पर्यवेक्षक भेजकर बैठक लेकर कार्यकर्ताओं का मन टटोला जा रहा है। साथ ही चुनाव लडऩे इच्छुक दावेदारों से आवेदन भी लिया जा रहा है। इसी कड़ी में सुंदरगंज वार्ड में भाजपा की बैठक हुई जिसमें कई दावेदारों ने आवेदन प्रस्तुत किया है।
बैठक में सुंदरगंज वार्ड से पार्षद हेतु दावेदारों ने उपस्थित अध्यक्ष पिछड़ा आयोग कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नेहरू निषाद को आवेदन प्रस्तुत किया। जिनमें पार्षद हेतु टिकट पाने महेंद्र खंडेलवाल, धर्मेंद्र लोढ़ा, श्रवन मेश्राम, राजकुमारी मेश्राम, इकबाल खोखर, वहीदा खोखर, नरेंद्र रोहरा, विनय जैन, आशीष शर्मा ने आवेदन दिया। गत नगरीय निकाय कार्यकाल में नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा सुन्दरगंज वार्ड से पार्षद रहे है। लेकिन इस बार कई अन्य दावेदार बैठक में सामने आए। वार्ड के समाजसेवी व भाजपा नेता महेन्द्र खण्डेलवाल ने भी आवेदन प्रस्तुत किया है। इसके साथ ही कई अन्य दावेदार है। ऐसे में इस बार पार्टी को वार्ड से प्रत्याशी चयन हेतु ज्यादा मंथन करने की आवश्यकता पड़ सकती है।

