एक ही छत के नीचे मानसरोवर शॉप में मिलेगें पूरे परिवार के कपड़े
अम्बेडकर चौक के पास रुद्री रोड पर खुली दुकान, पहले दिन ही हजारो ने की खरीददारी

धमतरी। अब लोगों को एक ही छत के नीचे मानसरोवर शॉप में पूरे परिवार के कपड़े मिलेगें। अम्बेडकर चौक के पास रुद्री रोड पर यह दुकान खुली है। पहले दिन ही हजारो ने खरीददारी की। परिवार के सभी सदस्यों के लिए आधुनिक और विभिन्न फैशन के कपड़े सस्ते दाम पर उपलब्ध हो रहे हैं। धमतरी वासियों एवं आसपास में रहने वाले लोगों को आधुनिक और सुंदर सस्ते कपड़े लेने के लिए रायपुर, दुर्ग जाने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि अम्बेडकर चौक के पास रूद्री रोड में एक बड़ा होलसेल कपड़े का शॉप मानसरोवर खुल गया है। यहां 18 हजार वर्गफीट में बने दो मंजिला दुकान में पारिवारिक वस्त्रों और घर संसार की सामग्री उपलब्ध हो रहे हैं। पारिवारिक वस्त्रों का संपूर्ण संग्रह ग्राहकों के बजट पर उपलब्ध है। होलसोल प्राइस शॉप के संचालक मांगीलाल, शंकरलाल, नंदकिशोर, भंवरलाल राठी हैं। उन्होंने बताया कि उनके शॉप में साडिय़ां, घाघरा चुन्नी, टिन्स वियर, किट्स वियर, मेन्स वियर, घर की साज सज्जा, होम फर्निसिंग, हैंडलूम आदि उपलब्ध है। पहले दिन हजारों ग्राहकों ने पहुंचकर मानसरोवर में खरीदी की। ग्राहकों की संतुष्टि ही उनका उद्देश्य है।
पहले दिन ही ग्राहको की उम्मीदों पर शत्-प्रतिशत खरा उतरी मानसरोवर होल सेल प्राइस शॉप
पहले दिन शोरुम में खरीददारी करने पहुंचे ग्राहकों ने चर्चा के दौरान बताया कि जिन उम्मीदों के साथ वे मानसरोवर में कपड़ो की खरीददारी करने पहुंचे थे। उन उम्मीदों पर यह नई शॉप शत् प्रतिशत खरा उतरी। होलसेल दाम पर अच्छी क्वालिटी के कपड़े यहां ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। पहले इसी दाम पर कपड़े खरीददारी करने रायपुर, दुर्ग, भिलाई जैसे शहरो में अतिरिक्त खर्च कर जाना पड़ता था। लेकिन धमतरी में ही यह सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है। इससे अतिरिक्त समय व पैसो की बचत हो रही है।