जिस घर में बेटियां है वह घर बेहद सौभाग्यशाली होता है – पं. श्रीहित आकाश
मराठापारा स्थित सुख सागर भवन में शिवमहापुराण कथा श्रवण करने पहुंचे पूर्व सभापति व पार्षद

धमतरी। पवार परिवार द्वारा ब्रम्हलीन भैय्याराव पवार एवं दशोदा बाई पवार की स्मृति में मराठापारा स्थित सुख सागर भवन में शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है। वृंदावन धाम से पहुंचे कथावाचक पंडित श्रीहित आकाश जी महाराज ने कहा कि कम से कम एक लोटा जल लेकर शिव मंदिर जाने का नियम बनाये। बड़े भाव से भोलेनाथ को एक लोटा जल अर्पित करे। ऐसे करने वाले भक्तों की पुकार भगवान महादेव अवश्य सुनते है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें भी यह नियम अडिग होना चाहिए। उन्होंने वृंदावन का जिक्र करते हुए कहा कि यह बेहद पवित्र स्थल है। क्योंकि यह बृज की रज है। बेटियों का जिक्र करते हुए कहा कि जिस घर में बेटियां है वह घर बेहद सौभाग्यशाली होता है। क्योंकि कन्यादान से हजारों यज्ञ का फल मिलता है। कन्यादान से बड़ा और कोई दान शास्त्रों में नहीं बताया गया है। कहा जाता है कि बेटियां दो कुलों को तारती है। इसलिए बेटियों को बड़े प्यार और लाड से पालना चाहिए। आगे उन्होंने भस्म रूद्राक्ष महत्व प्रसंग पर विस्तर से कथा का वर्णन किया। वहीं निगम के पूर्व सभापति अनुराग मसीह भी शिव महापुराण कथा कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने वृंदावन धाम से पहुंचे कथावाचक पंडित श्रीहित आकाश महाराज से आर्शीवाद लेकर कथा भी श्रवण किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद पवन लिखी के अलावा माधव राव पवार, सतीश पवार, सुधीर पवार, अशोक पवार, शैलेष पवार, सुशील पवार, आनंद पवार, ऋतुराज पवार, लक्ष्मण हिन्दुजा, पार्षद ममता शर्मा, नीलू पवार, महेन्द्र खंडेलवाल, कुरूद से मालकराम साहू, सुशील पवार, अमित पवार, भावेश गोलछा, रोहित अग्रवाल, घनश्याम सोनी, कुष कपूर, आशीष साहेब, विक्की शर्मा, आदित्य पवार, मंजीत चौहान, राहुल पवार, देवेन्द्र मिश्रा, तरूणा पवार, राजा जाचक, धीरेन्द्र पवार, मयुरी पवार, सीमा पवार, निशा पवार, मधु पवार, सहित अन्य भक्त बड़ी संख्या में मौजूद थे।

