श्री अग्रवाल समाज ने की धमतरी महापौर पद हेतु सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को टिकट देने की मांग
भाजपा से अग्रवाल समाज के सलज अग्रवाल को की गई प्रत्याशी बनाने की मांग

धमतरी। नगर निगम धमतरी महापौर पद अनारक्षित मुक्त रिजर्व हुआ है। जिसके पश्चात अनारक्षित वर्ग के ही नेता को महापौर प्रत्याशी बनाने की मांग हो रही है। इसी बची श्री अग्रवाल समाज धमतरी द्वारा मांग करते हुए कहा गया कि लगभग 20 वर्षों पश्चात धनतरी नगर निगम में महापौर सामान्य वर्ग का बनाना सुनिश्चित हुआ है तो सभी पार्टी को सामान्य वर्ग से ही अपना अधिकृत प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारना चाहिए। किसी भी चुनाव में जब किसी वर्ग विशेष का आरक्षण होता है तो उसमे सामान्य वर्ग के व्यक्ति को पात्रता ही नहीं होती। लेकिन जब सामान्य वर्ग की बारी आती है तो उसमे सामान्य वर्ग के साथ साथ सभी वर्ग को चुनाव लडऩे की पात्रता होती है ऐसे में सामान्य वर्ग के हितों की नहीं हो पाती। ऐसे में अग्रवाल समाज द्वारा मांग की है कि धमतरी नगर निगम में सामान्य वर्ग के ही प्रत्याशी को मौक़ा प्रदान किया जाए। इसी कड़ी में श्री अग्रवाल समाज धमतरी अपने समाज के सक्रिय सदस्य जो की विभिन्न सामाजिक संस्था एवं धार्मिक संगठन में अपनी विशेष भूमिका निभाते हैं ऐसे सुशिक्षित एवं् संपन्न परिवार के जो की व्यापार क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते है। युवा चेहरे सलज अग्रवाल को महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी बनाकर सामान्य वर्ग की इस माँग को पूरा करें और शहर विकास में प्रतिनिधित्व करने का यह अवसर प्रदान करें ।

