विद्या कुंज स्कूल, लोहरसी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

विद्या कुंज स्कूल में 75वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया था , जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य शैलेश जगताप द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद उन्होंने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रभक्ति की बेहतरीन रंगारंग प्रस्तुतियां
विद्यालय के विद्यार्थियों ने पी.टी, पिरामिड, कराटे और योग का प्रभावशाली प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। आरुषि नाग के नेतृत्व में प्रस्तुत किए गए कराटे प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया, वहीं रुचि साहू और खुशी साहू द्वारा प्रस्तुत योग प्रदर्शन को सभी ने खूब सराहा।मंच पर माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने जोश और जुनून से भरपूर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिनकी गूंज पूरे प्रांगण में सुनाई दी। उनकी शानदार प्रस्तुति ने हर किसी के मन में राष्ट्र के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना जागृत कर दी।
गणतंत्र दिवस की गौरवगाथा से जुड़ा प्रेरणादायी संबोधन
अपने संबोधन में प्राचार्य शैलेश जगताप ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को संविधान के प्रति जागरूक रहने और अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र केवल एक शासन प्रणाली नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो हमें समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का संदेश देती है।विद्यालय परिसर में देशभक्ति का जोश और उल्लास देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाकर सभी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। इस भव्य आयोजन में विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

