Uncategorized

दो ट्रेलर के 14 चक्के को बेचकर गाड़ी खड़ा कर गायब हुए दोनों आरोपी ड्रायवर गिरप्तार

चोरी के टायर खरीदने वाले दो आरोपियों को भी किया गया गिरफ्तार

ट्रेलर वाहन के चालक राजेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं ट्रेलर वाहन के चालक दीपू कुशवाहा उर्फ मुनममेश दोनो ट्रेलर में ट्रासपोटिंग का सामान भरकर सुबह निकला था जो दंतेवाडा में माल खाली कर सुबह निकले थे जो करीबन शाम तक के रायपुर पहुंच जाना था लेकिन वे लोग सुबह 7:30 बजे तक नही आये। तथा दोनों ड्रायवर ने अपने अपने मोबाईल को भी स्वीच ऑफ कर दिए थे तब मालिक ने जीपीएस के माध्यम से पता किया तो उक्त दोनो वाहन कोड़ेबोड़ के लक्की ढाबा के सामने पेट्रोल पंप के पास एनएच 30 मे खड़ा होने का पता चला तो वो अपने साथ श्रेयांश धाड़ीवाल एवं महेन्द्र सिंह नेगी को लेकर ग्राम कोड़ेबोड लक्की ढाबा के पास आकर देखे तो दोनो वाहन खड़े थे चेक किया तो टेलर वाहन जिसमें 18 चक्का रहता है उसमे 12 चक्का लगा है 6 चक्का डिस्क के साथ गायब है एवं दुसरे ट्रेलर वाहन में भी 18 चक्का लगा था उसमे से 10 चक्का लगा है 8 चक्का डिस्क के साथ गायब था तथा वाहनो का डीजल भी नही था और दोनो ड्रायवर वाहनोंं को वही छोड़कर फरार हो गये की रिपोर्ट पर चौकी बिरेझर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान अपराध धारा 316(5) बीएनएस नही पाये जाने से उक्त धारा को हटाकर धारा 316 (4), 3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही किया गया एवं आरोपियों को पकड़कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया एवं आरोपियों के बताने पर आरोपी वसीम अकरम से खरीदे गये संम्पती कुल 12 नग ट्रेलर वाहन का चक्का डिक्श लगा एवं चक्का खोलने का मशीन जुमला किमती 268,000 रू० का समान जप्त किया गया एवं आरोपी साहिल अंसारी के द्वारा आरोपी राजेन्द्र कुशवाहा से खीरीदे गये सामान 02 नग ट्रेलर चक्का एवं चक्का निकालने का मशीन कुल जुमला किमती 52000रू० एवं आरोपी से आरोपी राजेन्द्र कुशवाहा से सम्पति बिक्री के बचत रकम 9000रू० एवं आरोपी दीपू कुशवाहा उर्फ मुनमहेश कुशवाहा से 11000 रू० कुल जुमला 339000 रू० जप्त किया गया है आरोपियो द्वारा अपराध धारा 316(4), 317(2), 3(5) बीएनएस का पाये जाने से आरोपी राजेन्द्र कुशवाह एवं मुनमहेश कुशवाहा कुशवाहा उर्फ दीपू को धारा 316(4), 3(5) बीएनएस. के तहत विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी वसीम अकरम एवं साहिल अंसारी को धारा 316 (4), 317(2),3(5), बीएनएस. के तहत विधिवत कर तीनों आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.पकड़े गए आरोपियों में राजनेन्द्र कुशवाहा पिता रामसुख कुशवाहा 28 वर्ष ग्राम पटेहरा खुर्द थाना कोतवाली सीधी जिला सीधी (म०प्र०),मुनमहेश कुशवाहा उर्फ दीपू कुशवाहा पिता चिन्तामणी कुशवाहा 28 वर्ष ग्राम कतरवार थाना मंझौली जिला सीधी (म०प्र०), मो० वसीम अकरम शेख पिता शेख समीम 30 वर्ष डबरीपारा केशकाल थाना केशकाल जिला कोण्डागांव,मो. साहिल अंसारी पिता मो० अब्दुल कादिर 19 वर्ष ग्राम बठेनपारा धमतरी शामिल है.उक्त कार्यवाही में चौकी बिरेझर से सउनि.दक्ष कुमार साहू, प्रआर.शेषनारायण पांडेय, दारा चंन्द्राकर, आर.जितेंद्र चंन्द्राकर एवं सायबर से आर.कमल जोशी का योगदान रहा।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!