कुरमातराई गायत्री महायज्ञ मे 17 दम्पतियों का मनाया गया विवाह संस्कार दिवस

धमतरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के मार्गदर्शन में धमतरी जिले के कुरमातराई में आयोजित पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन 17 दम्पति यों का पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत सामूहिक विवाह दिवस संस्कार खुशहाल वातावरण में संपन्न कराया गया।कथा वाचक शांतिकुंज प्रतिनिधि ओम प्रकाश महराज जी ने बताया कि विवाह दिवस संस्कार के माध्यम से पति-पत्नी के बीच एक दूसरे के प्रति विश्वास, सम्मान, एवं गहरा प्यार की भावना पैदा होती है। जिससे उनका दाम्पत्य जीवन सुखमय, एवं खुशहाल बना रहता है। कथा वाचक ने कहा कि यज्ञ पुण्य एवं परमार्थ का कार्य है। यज्ञ से लोगों के चरित्र, चिंतन एवं व्यवहार में परिवर्तन आता है। वातावरण परिष्कृत होता है।इस अवसर पर जिला समन्वयक दिलीप नाग ने कुरमातराई को नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प कराया। कुछ लोगों ने तत्काल मंच पर आकर नशा नहीं करने का संकल्प लिया गया। जिसका तिलक लगाकर सम्मान किया गया। विवाह दिवस संस्कार के कुछ प्रमुख दम्पति यों के नाम इस प्रकार है घानेश्वर साहू सेवंती साहू। बालमुकुंद मानबाई,सरोज कुमार पूर्णिमा, नानक राम बुधिया बाई, बुलाकी राम ईश्वरी साहू, आदि।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला समन्वयक दिलीप नाग, ब्लाक समन्वयक उगेश बंसोर, वरिष्ठ परिजन माखन साहू, शारदा साहू , फूल साहू, गंगा राम साहू, सुखराम , नानक राम, सुरेश साहू,दानेश्वर ध्रुव,फलेन्द साहू,एन,एल, साहू, वीणा साहू, देवी साहू, ललिता ध्रुव सहित बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
