भौतिक सुखो को त्याग कर संयम, तप, साधना व मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर हो रहे लीलम चंद सुराणा का हुआ मंगल प्रवेश
गंगा शहर, बीकानेर में अक्षय तृतीय के पावन अवसर पर होगी जैन भगवती दीक्षा
आचार्य श्री से आज्ञा पत्र मिलने के बाद श्री सुराणा का धमतरी आगमन पर हुआ स्वागत, सम्मान

धमतरी। धमतरी निवासी लीलम सुराणा सुपुत्र नेमीचंद, जनक देवी सुराणा मोक्ष के मार्ग पर अग्रसर हो रहे है। जल्द ही उनकी भगवती दीक्षा होगी। जिसके बाद वे इस भौतिक दुनिया से मोक्ष के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। आज उनके नगर आगमन पर जैन समाज द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि धमतरी निवासी लीलम सुराणा की परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म. सा., बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. के पावन सानिध्य में गंगा शहर (बीकानेर) में अक्षय तृतीय के पावन अवसर पर जैन भगवती दीक्षा होगी। आचार्य श्री से आज्ञा पत्र मिलने के बाद श्री सुराणा का धमतरी आगमन हुआ। इस मौके पर श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ धमतरी व जैन समाज द्वारा उनका घड़ी चौक पर स्वागत, सम्मान किया गया। जिसके पश्चात पदयात्रा करते हुए वर्धमान स्थानक सदर बाजार पहुंचे। जहां परम पूज्य आचार्य 1008 श्री रामलाल जी म. सा., के आज्ञानुवर्ती सुशिष्य शासन दीपक श्री अक्षय मुनि जी म.सा., श्री दिनेश मुनि जी म.सा. ठाणा दो से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंगल प्रवेश के दौरान जगह-जगह उनका स्वागत सम्मान समाजजनों द्वारा किया गया। श्री सुराणा ने कहा कि विगत 10 वर्षो से उनकी जैन भगवती दीक्षा लेने की इच्छा थी। आखिरकार परिवार की सहमति के पश्चात वे अब भगवती दीक्षा लेने की ओर अग्रसर है। धमतरी की पावन धरा में आकर अब दीक्षा के माध्यम से उनके जन्मों के कर्म कटने वाले है। हर आत्मा जिस गति व स्थिति को प्राप्त करना चाहती है वह स्थिति प्राप्त करने की ओर वे आगे बढ़ रहे है। सभी उन्हें आशीर्वाद दे कि वे इस मोक्ष मार्ग पर सफलता पूर्वक आगे बढ़ सकें। श्री सुराणा के मंगल प्रवेश के दौरान बड़ी संख्या में जैन समाजजन उपस्थित रहें।
दीक्षार्थी ,बैरागी श्री सुराणा का महापौर व पूर्व सभापति ने किया स्वागत व सम्मान

सांसारिक दुनिया के मोह, माया, धन, वैभव ,मान ,सम्मान ,प्रतिष्ठा का संपूर्ण त्याग कर अपने जीवन को बैरागी बनाने लीलम चंद सुराणा संयम, तप, साधना की कठोर आध्यात्मिक राह पर अपने जीवन को वैराग्य की दुनिया को समर्पित करते हुए प्रभु महावीर स्वामी की अनंत यात्रा की ओर निकल पड़े, जिनके मंगल प्रवेश पर कचहरी चौक पर महापौर रामू रोहरा व मठ मंदिर चौक में नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा एवं दाऊ परिवार के बालाजी गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, गौरव गुप्ता सहित अनेक लोगों ने स्वागत व सम्मान कर धर्म की धरती के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।

