Uncategorized
रुद्री ने अंतिम ओवर में 5 छक्के लगाकर ब्राम्हण पारा से किया मैच टाई
डीपीएल का रोमांच है लगातार जारी, महापौर रामू रोहरा पहुंचे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने

धमतरी प्रीमियर लीग के तीसरे दिन चार मैच खेले गए जिसमे रोंमांच चरम पर रहा.पहला मैच साल्हेवार पारा व सम्बलपुर के बीच खेला गया जिसमे सम्बलपुर ने चार विकेट से मैच जीता.फिर रुद्री व ब्राम्हण पारा के बीच खेला गया जिसमे मैच टाई रहा अंतिम ओवर में जीत के लिए रुद्री को 31 रन चाहिए थे जवाब में रुद्री ने 5 छक्के लगाकर मैच टाई किया. मैच अछोटा अम्बेडकर वार्ड के बीच हुआ जिसमे अछोटा ने तीन रन से मैच जीता. मैच पोस्टऑफिस वार्ड और लोहरसी के बीच हुआ जिसमे लोहरसी ने दो रन से मैच जीता.मैच का लुफ्त उठाने और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने नवनिर्वाचित महापौर रामू रोहरा मैदान पर उपस्थित रहे.


