नहर सत्याग्रह ने स्वतंत्रता आंदोलन में क्षेत्र को दी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान- राजेंद्र शर्मा
गौरव ग्राम कंडेल में बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की जयंती पर हुआ माल्यार्पण सहित विविध कार्यक्रम

धमतरी। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की जयंती पर उनके गृह एवं गौरव ग्राम कंडेल में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए ग्रामवासियों तथा आसपास के गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए उनके योगदान को याद कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया उक्त अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सन 1920 में बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जी के द्वारा अंग्रेजों के विरुद्ध नहर सत्याग्रह के रूप में टैक्स न देने के ऐलान के बाद एकाएक राष्ट्रीय परिदृश्य पर गौरव ग्राम कंडेल को एक नई पहचान के साथ ही छत्तीसगढ़ में प्रथम बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का आगमन हुआ जो क्षेत्र की मां भारती के प्रति समर्पण, निष्ठा, त्याग, तथा राष्ट्रभक्ति की अनुपम गाथा लिखता है। उपस्थित जनों को किसान नेता लीलाराम साहू, सरपंच गिरधर सार्वा, पूर्व जनपद सदस्य रामाधार साहू,कामता मच्छेंद्र ने भी संबोधित किया पंचगणों में नीरज साहू, रोशन लाल साहू ओमप्रकाश सिंह, लोको सर्वा ,जितेश लाल ,बसंती साहू, सावित्री ढीमर, टिकेश्वरी ढीमर, लता साहू, यतिराम साहू, शंभु ढीमार, खेदूराम साहू, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एम.आर. कमलवंशी तथा आभार प्रदर्शन यतीश भूषण श्रीवास्तव द्वारा किया गया।