भाजपा को मजबूती प्रदान कर रहे है वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कृदत्त
निकाय व पंचायत चुनाव में पार्टी द्वारा दिये गये दायित्वों का किया बखूबी निर्वहन
लोकसभा चुनाव में गंगरेल मंडल में दी गई जिम्मेदारी, भाजपा को बढ़त दिलाने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

धमतरी। भाजपा नेता दिग्विजय सिंह कृदत्त ने जब से भाजपा का दामन थामा है तब से पार्टी को मजबूती प्रदान करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों पर खरा उतर रहे है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष दिग्विज सिंह कृदत्त ने भाजपा में शामिल हुए। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए। इसके पश्चात लगातार पार्टी में सक्रिय है विभिन्न आयोजनों में बढ़ चढ़कर शामिल होते है। पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने जुटे रहते है। लोकसभा चुनाव में उनके जनाधार व लोप्रियता को देखते हुए पार्टी ने विशेषकर गंगरेल मंडल की जिम्मेदारी सौंपी। दायित्वों पर खरा उतरने लगातार पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया। इसके परिणाम स्वरुप में पहली बार गंगरेल मंडल में भाजपा ने बढ़त बनाई। इसके अतिरिक्त भोथली व आमदी मंडल में भी भाजपा के पक्ष में कार्य कर किया। भाजपा द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान को सफल बनाने लोगो को भाजपा से जोडऩे कार्य किया। इसका लाभ नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिला। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 में भाजपा ने उन्हें सहप्रभारी बनाया। साथ ही क्षेत्र क्रमांक 5, 7, 10 मे भी श्री कृदत्त ने भाजपा को मजबूती प्रदान करते रहे जिसका लाभ चुनाव में मिला।
ज्ञात हो कि किसान नेता के साथ ही समाजसेव के रुप में भी श्री कृदत्त लगातार सक्रिय है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा की राष्ट्र्ीयवादी विचारधारा से वे प्रभावित है। वर्र्तमान में किले के श्रीराम मंदिर समिति के अध्यक्ष है। अध्यक्ष बनते ही उन्होने राम मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य प्र्रारंभ कराया। विगत 15 वर्ष से दिव्यांगो की सेवा में तत्पर है।
धमतरी सहित प्रदेशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला है बजट
भाजपा नेता दिग्विजय सिंह कृदत्त ने प्रदेश सरकार के बजट प्रस्तावों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का अभिनंदन किया और कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक श्रेष्ठ बजट प्रस्तुत किया गया है। श्री कृदत्त ने कहा कि इस बजट में धमतरी को बहुत कुछ मिला है। धमतरी वासियो की सालो पुरानी मांग प्रमुख सड़को को बजट में शामिल किया गया है. सिहावा चौक से दानीटोला नहर नाका चौक तक, रत्नाबांधा चौक से मुजगहन तक और आंबेडकर चौक से रुद्री तक फोरलेन रोड निर्माण, एन एच 30 से हरफतराई रोड, कांटा तालाब में चौपाटी सहित अन्य मांगों को बजट में शामिल किया गया है जिसके लिए करोड़ो रूपये का प्रावधान किया गया है. ग्राम बागोडार से सिरौदखुर्द सातधारा नाला पर उच्च स्तरीय पूल निर्माण, धमतरी गंगरेल कुकरेल मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण, रीवागहन कुर्रा मार्ग का मजबूतीकरण, सेमरा से सिवनी बाज़ार मार्ग का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, गुजरा दर्री मार्ग का मजबूतीकरण, धमतरी गुंडरदेही बोराई नगरी मार्ग में पुल निर्माण, धमतरी जिले के महानदी परियोजना अंतर्गत महानदी मुख्य नहर के वितरक शाखा क्रमांक 7 का पुनर्निर्माण, अनेक वितरक शाखाओं का नवनिर्माण, रविशंकर जलाशय में सोलर ऊर्जा से संचालित हेतु बजट सहित अनेक विकास कार्यों को बजट में शामिल किया गया है, जिसकी स्वीकृति जल्द मिलेगी। इसलिए यह बजट धमतरी विधानसभा सहित प्रदेशवासियों के लिए प्रगति का बजट है ।
