महिला दिवस पर मितानिन दीदीयो का राधाकृष्ण भवन में सम्मान
अंत्योदय से ही होगा उत्थान,अंत्योदय में मितानिन ही सत्य मित्र -पँ राजेश शर्मा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर, धमतरी के राधा कृष्ण भवन में मितानिन दीदीयो का सम्मान किया गया, इस आयोजन में धमतरी की सभी 114 मितानिन शामिल हुईं, समाजसेवी और भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा की तरफ से सभी दीदियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।आगामी होली त्योहार का रंग भी आयोजन में दिखाई दिया, जब मितानिन दीदियों ने पँ राजेश शर्मा को गुलाल और तिलक लगा कर ससम्मान आभार का प्रदर्शन किया।पँ राजेश शर्मा हर वर्ष इस तरह के आयोजन करते रहे है, जिसमे समाज और सरकार के बीच एक सेतु की तरह सेवा देने वाली मितानिनों को सम्मान किया जाता रहा है, ये सम्मान समारोह भी उसी परंपरा की एक कड़ी है।मितानिनों के सम्मान के बाद पँ राजेश ने कहा कि महिला दिवस पर मितानिन दीदीयों का सम्मान करना मेरे लिए गौरव की बात है, क्योंकि ये दीदियां ही सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम, निचले और पिछड़े वर्ग के हाथों तक पहुचाती है, अंतिम वर्ग के लिए सरकार का पहला स्वरूप मितानिन दीदियां ही है, और यही कारण है कि मितानिन ही अंत्योदय के लिए सत्य मित्र है, इनके बिना अंत्योदय का लक्ष्य नही पाया जा सकता।पँ राजेश ने कहा कि जब तक अंत्योदय नही होगा तब् तक समाज का उत्थान भी असंभव है, यही कारण है कि उनके हृदय में मितानिन दीदीयों के लिए अप्रतिम सम्मान और स्नेह हमेशा से रहा है।आयोजन में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा और पूर्व जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव विकास शर्मा प्राची सोनी नीलू डागा भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन लोकेश डागा ने किया
