मातृ सेवा मातृ भूमि सेवा समान- हिन्दू जागरण मंच

सुदूर जनजाति क्षेत्रों में लगातार जनजागरण और सेवा कार्य करने में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता माताओं और मातृ भूमि की सेवा में लगातार समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में डाकेश्वर साहू, पुरुषोत्तम निषाद, प्रतीक सोनी, चित्रेश साहू के लगातार प्रवास और प्रांत के दीपक सिंह ठाकुर, मोहन साहू के अनवरत प्रयासों से नगरीसिहावा क्षेत्र में करण सेन के नेतृत्व में समाजसेवा का कार्य, जनजागरण का कार्य लगातार किया जा रहा है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर बिरगुड़ी में शिशु को टीका लगाया गया जिसमें हिंदू जागरण मंच के द्वारा शिशुवती माताओं को केला भेंट किया गया जिसमें ग्राम पंचायत बिरगुड़ी के सरपंच अमृत नाग और हिंदू जागरण मंच खंड नगरी संयोजक करण सेन ,शिंवांस साहू, सतीश भास्कर,छोटु यादव, श्रीमति त्रिवेणी साहू अंजू कोर्राम, नैना ध्रुव,निलोबती कश्यप,गौरी साहू, ममता सेन,टिकेश्वरी समुद्र,लिलेश्वरी यादव, सुनीता बाई साहू और मितानिन शांता समुद्र, सुलोचना यादव मौजूद रही.
