हिरोईन के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार, एडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
जब्त एक ग्राम हिरोईन की कीमत है लगभग 10 हजार
अवैध शराब, गांजे के साथ अब मंहगा नशा हिरोईन की शहर में हो रही बिक्री

धमतरी। शहर में नशे का अवैध कारोबार बढ़ता जा रहा है। पहले अवैध शराब व गांजा की ही बिक्री होती थी। अब महंगा व खतरनाक नशा चिट्टा व हिरोईन की भी बिक्री होने लगी है। जो कि घातक है। पुलिस ने एक युवक को कल एक ग्राम हिरोईन के साथ गिरफ्तार किया है। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थानान्तर्गत नया बस स्टैण्ड में धोबी चौक नयापारा वार्ड निवासी 19 वर्षीय युवक सोयम वाधवानी पिता विजय वाधवानी के पास से एक ग्राम हिरोईन जप्त किया गया। जिसकी कीमत लगभग 10 हजार आंकी गई। कोतवाली पुलिस द्वारा आरोप युवक के विरुद्ध 21 (1) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि हिरोईन अफीम से ही बनता है लेकिन प्राकृतिक रुप होता है और हिरोईन उच्च परिष्कृत रुप होता है। जिसे मार्फिन से बनाया जाता है। हिरोईन मंहगा व घातक होता है। हिरोईन का नशा कई प्रकार से किया जाता है। जिसमे सामान्यत: इसे लकीर बनाकर सूंघना या ध्रुमपान के जरिए लेना होता है। इसके अतिरिक्त कुछ पुराने नशेड़ी किस्म के लोग इसे इंजेक्शन के माध्यम से भी इसे शरीर में इंजेक्ट करते है। हिरोईन शरीर के लिए काफी घातक होता है इससे शारीरिक व मानसिक कमजोरी भी आती है। कई बार हिरोईन के आदि नशेड़ी हिसंक भी हो जाते है। ऐसे में धमतरी जैसे छोटे व शांत शहर में इस घातक नशे के कारोबार को फलने-फुलने से रोकने पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।

