Uncategorized
कलेक्टर से मिले ब्राम्हण समाज महिला मंच के सदस्य
धमतरी। धमतरी जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से ब्राम्हण समाज महिला मंच के सदस्यों ने आैपचारिक मुलाकात की। साथ ही समाज द्वारा संचालित गतिवििधयों से अवगत कराते हुए परशुराम जयंती, नवरात्र पर गरबा का आयोजन जैसे कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा आैर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने समाज के कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति का आश्वासन दिया। कलेक्टर से मिलने वाले ब्राम्हण समाज महिला मंच के प्रतिनिधि मंडल में हेमलता शर्मा, बरखा शर्मा, आयुषी पांडेय, अंकिता मिश्रा, प्रतिमा पांडेय, नीलम शुक्ला, रानी पांडेय, सीमा चोबे, सरिता मिश्रा, वंदना शर्मा, हेमलता राजोरिया, ऋतु शर्मा, अनामिका शर्मा, साक्षी शर्मा, सपना पांडेय आदि शामिल थे।