शांतिकुंज के ज्योति कलश रथयात्रा का बनरौद व कुकरेल में गायत्री परिजनों द्वारा भव्य स्वागत

धमतरी। गुरु माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष में शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ज्योति कलश रथयात्रा का बनरौद एवं कुकरेल पहुंचने पर गायत्री परिजनों के साथ ग्राम वासियों द्वारा जय घोष के नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया ।युग पुरोहित नारायण कौशिक एवं गजानंद साहू द्वारा पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराया गया। उपस्थित परिजनों द्वारा आरती उतार कर हार पहनाया गया।इस अवसर पर जिला समन्वयक दिलीप नाग ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि ज्योति कलश के रूप में साक्षात गुरुदेव का आगमन हुआ है। उनके द्वारा गायत्री मंत्र एवं गुरुदेव का सत संकल्प पाठ कराया गया। श्रीमती खिलेश्वरी किरण प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ धमतरी ने कहा कि शक्ति कलश के रूप में गुरु की उनकी कृपा एवं आशीर्वाद हमारे जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली लाने वाली है। इसके साथ साथ मथुरा डीह,जंवरगांव,अरौद,लीलर सलोनी एवं छूही पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.प्रमुख रूप से शामिल दिलीप नाग जिला समन्वयक, श्रीमती खिलेश्वरी किरण प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी,उगेश बंसोर ब्लाक समन्वयक, सुभाष साहू ईकाई प्रमुख,अनुज साहू, संतोष साहू,चन्द्र कला साहू जनपद सदस्य, धमतरी से पहुंचे राजकुमार साहू, शेखन साहू,घनश्याम ठाकुर, गजानंद साहू, नंदकुमार साहू , लक्ष्मण यादव, नारायण कौशिक,पुरषोत्तम निरमलकर, कौशल साहू, बिष्णु हिरवानी, कश्यप जी, शकुन कश्यप, प्रमिला साहू, सहित आनंद राम सोनगात्र, कामता साहू, चन्द्र हास साहू, छबिलाल सिन्हा, कृपा राम सिन्हा, कुलदीप सिन्हा, धनंजय देवांगन, हेमंत साहू, सहदेव मरकाम,लिलेश्वर साहू,मुक्तेश्वरी, देवकुमारी,नीरज साहू, योगेश साहू, सुनील साहू,भीष्म साहू,खोरबाहरिन गुप्ता, ममता साहू,भोजबाई, राधा बाई,,परते मेडम, दिवगैया जी, सुदर्शन साहू, सेवन कुमार,भानुराम, संजय कुमार, लीला बाई , वंदना मरकाम,जयतन बाई, उमाबाई, कुमारी नगारची, गंगा बाई,खेमीन मण्डावी सहित बहुत बड़ी संख्या में परिजन उपस्थित थे।

