युवाओं की ताकत और वरिष्ठजनों के अनुभव से ही समाज और गांव समृद्ध होगा- ओंकार साहू
अंबेडकर जयंती पर ग्राम विकास समिति जुनवानी द्वारा आयोजित किया गया बुजुर्ग सम्मान समारोह

धमतरी। धमतरी विधायक ओंकार साहू अंबेडकर जयंती पर ग्राम विकास समिति द्वारा आयोजित बुजुर्ग सम्मान समारोह में जुनवानी पहुंचे। जहाँ संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के छायाचित्र के पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक नें कार्यक्रम में वृद्धजनो को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। जिसमें सुरजोतिन बाई की उम्र 102 वर्ष शामिल रही। उन्होंने कहा आधुनिकता के दौर में इस उम्र के अनुभवी लोग बहुत कम मिलता हैं। विधायक ओंकार साहू नें कहा बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। उन्होंने कहा हर गांव में सर्वाधिक युवा है, बुजुर्ग उन्हें मार्गदर्शन देते रहें तो गांव व समाज को अग्रणी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि परिवार में संतुलन स्थापित करने के लिये बुजुर्गों की आवश्यकता महसूस की जाती है। वरिष्ठजनों की जिम्मेदारी है कि वे अपने अनुभव का लाभ आने वाली पीढ़ी को उपहार के तौर पर दें। ताकि युवाओं की ताकत और वरिष्ठजनों के अनुभव से समाज और गांव तरक्की की राह पर चल पड़े। जिला पंचायत कविता योगेश बाबर नें कहा डॉ भीमराव अंबेडकर ने एक दलित पिछड़े समाज में पैदा होकर विपरीत परिस्थितियों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर दलितों को समान अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ी और संविधान का निर्माण कर देश को एकजुट और मजबूत लोकतंत्र बनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर , फगेश्वरी साहू जनपद सदस्य , ज्ञानी राम साहू सरपंच, देवराज गंगू यादव उपसरपंच , चौथ राम साहू पूर्व सरपंच , शत्रुघ्न साहू पूर्व अध्यक्ष ग्राम विकास समिति , कुलेश्वर साहू , हिललवर यादव , विष्णु राम साहू उपस्थित रहें ।

