सकारात्मक सोच लक्ष्य प्राप्ति हेतु जरुरी-एसडीओपी रागिनी मिश्रा
परिक्षेत्र साहू समाज मौरीखुर्द कुरुद, धमतरी के कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जा रहा नि:शुल्क शैक्षिक व कैरियर मार्गदर्शन शिविर

कुरुद। परिक्षेत्र साहू समाज मौरीखुर्द कुरुद, धमतरी के कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित नि:शुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर 19वां दिवस में कुरुद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बच्चों का कैरियर मार्गदर्शन करते हुए बताया कि सकारात्मक सोच से हमें एक नई ऊर्जा के साथ ही तनाव से मुक्ति मिलती है और इससे लक्ष्य प्राप्ति में आसानी होती है.जिस क्षेत्र में आप जाना चाहते हैं उसके बारे में जानकारी लेकर पूरे मनोयोग से कार्य करें. इससे आपको किसी की मोटिवेशन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप स्वयं अभिप्रेरणा की केंद्र बिंदु है. अभाव से भयभीत न होकर उसका सामना करना चाहिए.अभाव से ही हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. हमें मोबाइल का सही उपयोग करना एवं साइबर क्राइम से दूर रहना चाहिए.विद्यार्थी जीवन से ही एक अच्छे नागरिक बनने की ओर अग्रसर रहे. नशामुक्त परिवार से हम अपने देश, धर्म, संस्कृति, समाज की उन्नति कर सकते हैं. माता-पिता का सदैव सम्मान करें .वह हमारे प्रेरणास्रोत हैं. शिविर को सफल बनाने में परिक्षेत्र अध्यक्ष पोषण साहू, लखन साहू, गौतम साहू, शिक्षक गोविंद साहू, होमेन्द्र, कामेश्वरी ध्रुव, जागेश्वर, केजू, नेमीन सिन्हा, हरिनारायण, देवेंद्र पाल, वीणा, किरण चंद्राकर, ठाकुरराम, ओमप्रकाश, मोहन, ज्ञानेश्वर, संजय साहू, देवनारायण, देवेंद्र, हीरु, यादराम, गोपाल, भन्नूराम के साथ समस्त ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्षगण, परिक्षेत्र पदाधिकारीगण, सदस्यगण, शिक्षकगण लगे हुए हैं।

