Uncategorized
डीपीएस के 20 छात्र-छात्राओं एवं दो शिक्षकों ने किया विस के मानसून सत्र की कार्यवाही का अवलोकन
डी.पी.एस. धमतरी के 20 छात्र-छात्राओं एवं दो शिक्षकों का चयन विधान सभा के मानसून सत्र की कार्यवाही का साक्षी बनने के लिए हुआ। छात्रों ने सदन के प्रश्नकाल का अवलोकन किया एवं विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र से संबंधित प्रश्नों का उत्तर माननिय मंत्रियों द्वारा प्राप्त करते हुए एवं संसदीय कार्यप्रणाली को समझा इसी क्रम में छात्र/छात्राओं ने केन्दीय कक्ष एवं संसदीय पुस्तकालय का अवलोकन किया ।
विद्यालय के प्रबंधक शैलेष बाजपेयी एवं शिक्षिका सुश्री खुशप्रीत कौर, सूपम भट्टाचार्य ने छात्रों का मार्ग दर्शन किया। इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेह चेयरमैन धीरज अग्रवाल डायरेक्टर श्रीमती निधि अग्रवाल एवं प्राचार्य दिलीप कुमार दत्ता को जाता है।