छोटा हाथी में कुरकुरे,चिप्स,बिस्किट के आड़ में अवैध रूप से हो रही थी देशी शराब की बिक्री
अवैध रूप से शराब परिवहन कर बिक्री हेतु ले जा रहे आरोपी के विरुद्ध की गई कुरुद पुलिस द्वारा कार्यवाही

थाना कुरूद को सूचना मिली की ग्राम बगौद रोड पास बंजारी मोड़ के पास कुरूद में एक व्यक्ति द्वारा छोटा हाथी वाहन में शराब परिवहन कर रहे की सूचना पर तत्काल थाना कुरूद पेट्रोलिंग मौके पर पहुंचकर छोटा हाथी वाहन क्र.सीजी 04 एलएफ 5928 को रोककर उसमें चालक से पूछताछ किया गया जो अपना नाम मानक साहू पिता बेनीराम साहू 37 वर्षग्राम भाठागांव,थाना कुरूद का रहने वाला बताया जो छोटा हाथी में कुरकुरे,चिप्स,बिस्किट के आड़ में एक नीले रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से शराब परिवहन करते मिला जिसके कब्जे से 8 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 6 पौवा देशी मशाला कीमती 1,240 रूपये,बिक्री रकम 360 रुपये,प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन कीमती 2,00,000 रूपये जुमला कीमती 2,01,600 रुपये जप्त कर थाना सिहावा में धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना कुरूद से सउनि. कमिलचंद सोरी,आर.संतोष ध्रुव,लोकेश्वर सिन्हा का योगदान रहा।
