एक्शन मोड में है एमआईसी मेम्बर विजय मोटवानी, निलेश लुनिया, नरेन्द्र रोहरा, अखिलेश सोनकर
शहरवासी को बुनियादी सुविधाएं बेहतर ढंग से मुहैय्या कराने, कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति गंभीर है एमआईसी मेम्बर
प्रभारी सदस्यों की अधिकारी कर्मचारियों को दो टूक, जनहित के किसी भी मुद्दे पर नहीं होगी लापरवाही बर्दाश्त

धमतरी। महापौर रामू रोहरा द्वारा मेयर इन काउंसिल का गठन किया गया है। जिसमें विभागवार
एमआईसी सदस्य बनाया गया है। सदस्य अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति गंभीर है। जिनमें प्रमुख रुप से लोकनिर्माण विभाग, आवास व पर्यावरण विभाग प्रभारी विजय मोटवानी, स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग प्रभारी निलेश लुनिया, पुर्नवास व नियोजन विभाग प्रभारी नरेन्द्र रोहरा, जल कार्य विभाग प्रभारी अखिलेश सोनकर की सक्रियता शहर व निगम में चर्चा की विषय बना हुआ है।
उक्त चारो एमआईसी मेम्बर कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति काफी गंभीर है। शहरवासियों को बुनियादी सुविधाएं बेहतर ढंग से मुहैय्या कराने अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते रहते है। उक्त मेम्बर एक्शन मोड पर है। उन्होने अधिकारी कर्मचारियों को दो टूक कहा है कि जनहित के किसी भी मुद्दे पर लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे अपने कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करें। पुराने ढर्रे पर कार्य न हो शहरवासियों को निगम का चक्कर लगाने न पड़े, समय सीमा के भीतर मांगो व समस्याओं का निराकरण होना चाहिए। एमआईसी मेम्बर विजय मोटवानी, निलेश लुनिया, नरेन्द्र रोहरा, अखिलेश सोनकर के एक्शन मोड व सख्त रवैय्ये से निगम अधिकारी कर्मचारियों में हड़कम्प है। वहीं आम जनता को इससे काफी हद तक राहत मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि उक्त प्रभारी सदस्यों का कहना है कि धमतरी जनता ने उन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ चुनकर निगम भेजा है इन उम्मीदों को पूरा करने उन्हें एमआईसी में स्थान दिया गया है इसलिए जनता की उम्मीदो पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता है। जनता ने जो जवाबदारी दी है उसे पूरा करना है। भाजपा सेवा व सुशासन पर विश्वास करती है और इसी को उद्देश्य मानकर निगम में सुशासन स्थापित किया जा रहा है। शहर में विकास के नये आयाम स्थापित किये जा रहे है। लगातार साय सरकार से नगर निगम में विकास कार्यो को स्वीकृति मिल रही है। बुनियादी सुविधाएं लगातार बेहतर हो रही है।

