रोजगार और न्याय के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ता
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में रोजगार दो न्याय दो मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया, जिसमें प्रदेश भर से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता, बेरोजगार युवा , कॉलेज छात्र, अभ्यार्थी इस आंदोलन में पहुंचे.एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के निर्देश पर एनएसयूआई धमतरी के कार्यकर्ता भी इस घेराव कार्यक्रम में पहुंचकर आंदोलन में हिस्सा लिया और अपनी गिरफ्तारी दी.एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द यादव और नोमेश सिन्हा ने बताया कि भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई उन्होने रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगने का काम किया है , वर्तमान में मोदी की गारंटी भी फेल साबित हुईं हैं, महंगाई से जनता परेशान है और भाजपा के सारे वादे खोखले साबित हुए हैं, चाहे हर महिला को 1000 रूपये देने की बात हो या 500 में गैस सिलेंडर देने की बात हो भाजपा सरकार अपने वादे निभाने में नाकाम रही है यहां तक कि पिछली सरकार द्वारा युवाओं को दिया जा रहा बेरोजगारी भत्ता भी बंद कर दिया गया है.भाजपा की इसी नाकामियों को लेकर प्रदेश भर के युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया पर भाजपा सरकार पुलिस ने प्रशासन का प्रयोग कर हमे रोका गया और जबरन गिरफ्तार किया गया.भाजपा सरकार ये जान ले कि युवाओं के हक की लड़ाई हम लड़ते रहेगें और आगामी लोकसभा चुनाव में ये युवा वर्ग ही भाजपाई ताबूत में आखिरी कील ठोकेगा.इस कार्यक्रम में जय श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मानिकपुरी, सुदीप सिन्हा,चैतन्य साहू ,फैजल खान ,गजेंद नेताम ,सूर्यकांत पटेल देवेन्द्र सिन्हा,दीपक बांधे,हितेश कुंजाम,विवेक बंजारे, अजय साहू, राहुल,हेमू,पप्पू, ललित, भोला साहू, लक्की ध्रुव,राहुल यादव,ललित सिन्हा,वेदराम देवदास, खेम, कैलाश, बंटी श्रीवास्तव समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे.