1 करोड़ 22 लाख की लागत से मुक्तिधाम का होगा उन्नयन
विभिन्न कार्यों की स्वीकृति पर विधायक अजय चन्द्राकर का आभार नपं अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने जताया
भखारा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन और विधायक अजय चंद्राकर के अथक प्रयासों से नगर पंचायत भखारा भठेली के लिए कुल 1 करोड़ 22 लाख की लागत से मुक्तिधाम उन्नयन सहित विभिन्न सी सी रोड, सी सी टॉप, नाली साथ ही पाईप लाईन संबंधी अध्यक्ष की मांग पर मंजूरी दी गई है, जिससे नगर का स्वरूप और जीवनशैली दोनों बदलने की दिशा में ठोस कदम बढ़ा है। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने तुरंत पहल कर अजय चंद्राकर अनुशंसा पर मुक्तिधाम के उन्नयन की बहुप्रतीक्षित मांग पर सकारात्मक पहल किया। वहीं बरसों से बंद पड़े आई टी आई के पास के बोर को पुन: प्रारंभ कर वहां से गौठान मुक्तिधाम होते हुए पानी टंकी तक पाईप लाईन का कार्य भी स्वीकृत किया गया है। साथ ही विभिन्न वार्डों के सीसी रोड, टॉप,नाली आदि के लिए भी नगर वासियों सहित पार्षदों व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने विधायक अजय चन्द्राकर का आभार जताया है।