सावन में शिवभक्तों के लिए हर सोमवार तैनात रहेंगी स्वास्थ्य बसे
महापौर रामू रोहरा, स्वास्थ्य प्रभारी निलेश लूनिया की पहल

धमतरी. सावन के पवित्र माह में भगवान शिव की आराधना के लिए नगर निगम धमतरी ने भक्तों की सुविधा हेतु व्यापक तैयारियां की हैं। निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत कांवड़ यात्रियों को त्वरित इलाज मुहैया कराने मोबाइल चिकित्सा बसें तैनात की जाएंगी। नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी निलेश लूनिया ने बताया कि सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना से विशेष पुण्य प्राप्त होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता पार्वती ने शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था। तभी से यह माह शिव भक्ति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा कि शिवभक्त इस दौरान कांवड़ यात्रा में कई किलोमीटर नंगे पांव चलते हैं, जिससे उनके पैरों में चोट या थकावट जैसी समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में नगर निगम ने निर्णय लिया है कि हर सोमवार को दो मोबाइल स्वास्थ्य बसें तैनात की जाएंगी—एक रुद्री चौक और दूसरी विंध्यवासिनी मंदिर के पास। इन बसों में प्राथमिक चिकित्सा एवं आवश्यक दवाइयों की सुविधा उपलब्ध रहेगी, ताकि किसी भी शिवभक्त को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी न हो। महापौर रामू रोहरा ने बताया कि नगर निगम सावन माह में श्रद्धालुओं की सेवा को सर्वोपरि मानते हुए सभी आवश्यक प्रबंध कर रहा है। कांवड़ यात्रियों की लंबी पैदल यात्रा के कारण अक्सर थकान या बीमार होने की स्थिति बनती है, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल बसें तैनात की जा रही हैं।आगे कहा कि शास्त्रों में वर्णित है कि सावन भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। इस महीने में भोलेनाथ पृथ्वी पर ससुराल आगमन करते हैं और अघ्र्य व जलाभिषेक से उनका स्वागत होता है। शिवभक्तों के लिए यह माह आस्था और पुण्य कमाने का अवसर होता है।
साफ-सफाई भी सर्वोपरि
सावन मास के दौरान प्रत्येक सोमवार को नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रमुख शिव मंदिरों में विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण में पूजा-अर्चना करने का अवसर मिले। महापौर रामू रोहरा एवं स्वास्थ्य प्रभारी निलेश लूनिया ने सभी भक्तों के उत्तम स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि नगर निगम धमतरी सदैव श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तत्पर रहेगा।

