नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा के जन्मदिवस पर मितानिन दीदियों को मिली दवाई पेटी
अध्यक्ष ने फिर जीता लोगो का दिल,मितानिन दीदियों के चेहरे पर खिली मुस्कान

अपने तीन माह के मानदेय से दिया मतानीन दीदियों को दवा पेटी
लोग अपने जन्मदिन को अलग अलग अंदाज में मनाते हैं कोई केक काटकर तो कोई मिठाई बांटकर।लेकिन नगरी नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा जिनकी पहचान ही आम लोगो की सेवक के रूप में है,उन्होंने अपना जन्मदिन मितानिन दीदियों के साथ मनाया।हर वार्ड में लोगो की स्वास्थ्य की सेवा में लगे मितानिन दीदियों को नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने जन्मदिन में 13 दीदियों को दवाई पेटी प्रदान कर उनका आशीर्वाद लिया।दवाई पेटी प्राप्त कर रही मितानिन दीदियों के चेहरो पर दिख रही मुस्कान ने बता दिया कि वे नगर पंचायत अध्यक्ष के इस उपहार से कितने खुश थे।अब मितानिन दीदियों को बरसात और ठंड के दिनों में लोगो की जरूरत की दवाइयों को सुरक्षित रखने की समस्या नही आएगी।अपने तीन माह के मानदेय का हिस्सा प्रदान कर अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा द्वारा दिये गए उपहार को मितानिनों ने अमूल्य बताया और सहर्षता से अपने सेवा कार्य मे जुट गई।अपने जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कहा कि यह दिन मेरे लिए यादगार बन गया जब मितानिन दीदियों का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ।उन्होंने कहा कि इन दीदियों के माध्यम से हर वार्ड के लोगो का आशीर्वाद मुझे मिलेगा यही मेरे जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा है।उन्होंने कहा कि जनता का सेवक बनकर कार्य करना ही उनका मकसद है और लोगो की छोटी से छोटी समस्याओं के प्रति सजगता से वे और उनके सभी पार्षद कार्य कर रहे हैं।नगर विकास के बड़े कार्यो के लिए उनका निरंतर प्रयास जारी है लेकिन छोटी छोटी समस्याओं का निराकरण त्वरित करने में पूरी नगर पंचायत की टीम जुटी हुई है।नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने अंत मे उन सभी लोगो का आभार व्यक्त किया जिन लोगो ने उनके जन्मदिवस पर अपनी बहुमूल्य शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में विकास बोहरा उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी सभापति अश्वनी निषाद शंकर देव विनीत कोठारी पार्षद राजा पवार देवचरण ध्रुव मिकी गुप्ता जयंती टुकेश्वरी साहू डागेश्वरी साहू असकरण पटेल हरीश साहू भाजपा मंडल महामंत्री रूपेंद्र साहू ,हिमांशु कोसरे, उपस्थित रहे.
