छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना पूरी तरह फेल-विधायक ओंकार साहू
भाजपा सरकार को घेरा, कहा गरीबों की सेहत से खिलवाड़ बंद हो

धमतरी। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर फैली अव्यवस्था और आयुष्मान कार्ड योजना की जमीनी विफलता पर धमतरी विधायक ओंकार साहू ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के इलाज की उम्मीद को भी छीन रही है। मां बीमार है, कार्ड है, लेकिन अस्पताल वाले कह रहे इलाज नहीं होगा.ये शब्द हैं धमतरी क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर का , जो अपनी मां को इलाज के लिए तीन दिन से अस्पताल दर अस्पताल लेकर भटक रहा है। ऐसी ही हज़ारों पीड़ाएं अब पूरे छत्तीसगढ़ में गूंज रही हैं, क्योंकि आयुष्मान कार्ड योजना अब सिर्फ नाम की योजना बनकर रह गई है। आयुष्मान योजना का नाम तो है, लेकिन इलाज के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।विधायक ओंकार साहू ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जिस आयुष्मान योजना को ज़मीन पर मजबूती से लागू किया गया था, आज वह पूरी तरह लाचार और अपाहिज हो गई है।मरीज कार्ड लेकर खड़े हैं, लेकिन न पोर्टल काम कर रहा, न अस्पताल भर्ती कर रहे। भाजपा सरकार ने सिर्फ प्रचार में विश्व रिकॉर्ड बनाए, लेकिन असल में एक भी मरीज को सम्मानजनक इलाज नहीं दे पा रही.विधायक साहू ने कहा यह सिर्फ एक योजना की विफलता नहीं है, यह गरीबों की सेहत और सम्मान के साथ धोखा है। यही कारण लोग अपना ईलाज नहीं करा पा रहे हैं जिससे लोगों को जान गवाना पड़ रहा है जब तक लोगों को इलाज का अधिकार नहीं मिलेगा, हम चुप नहीं बैठेंगे।
