सार्थक प्राथमिक शाला, नेहरू स्कूल एवं आंगनबाड़ी क्रमांक 2 का मना संयुक्त स्वतंत्रता दिवस उत्सव

नेहरू स्कूल परिसर, नयापारा वार्ड में सार्थक प्राथमिक शाला, नेहरू प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 द्वारा संयुक्त रूप से 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया, राष्ट्रगान गाया और तिरंगे को सलामी दी।बच्चों ने देशभक्ति गीत और जोशीले नारों से कार्यक्रम में उत्साह भर दिया।
मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा रजक (पार्षद, नयापारा वार्ड) ने अपने उद्बोधन में कहा
आज का दिन हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और देश सेवा के संकल्प की याद दिलाता है। बच्चों में देशभक्ति की भावना का संचार करना हम सबका कर्तव्य है।अध्यक्षता कर रहे डॉ. अनिल रावत (संरक्षक, सार्थक स्कूल) ने कहा विशेष बच्चों के साथ इस पावन पर्व को मनाना जीवन का अनमोल अनुभव है। उनका आत्मविश्वास और मुस्कान ही सच्ची स्वतंत्रता का प्रतीक है।
विशिष्ट अतिथि रवि जैन (स्टेट स्पोर्ट्स एक्सपर्ट, स्पेशल ओलंपिक भारत, छत्तीसगढ़) ने प्रेरक अंदाज में बच्चों से सवाल-जवाब किए और छोटी-छोटी कहानियों के जरिए जीवन में अनुशासन, परिश्रम और टीमवर्क का महत्व समझाया। उन्होंने कहा जीवन में जीत का असली मतलब खुद को रोज़ बेहतर बनाना है।श्रीमती प्रभा रावत (पूर्व अध्यक्ष, सार्थक स्कूल) ने कहा सार्थक के बच्चे अपनी मेहनत और सीखने की लगन से समाज में प्रेरणा के स्रोत हैं।समाजसेवी गजानंद रजक ने कहा देशभक्ति केवल शब्द नहीं, बल्कि रोज़मर्रा के जीवन में ईमानदारी और सेवा का नाम है।
इस अवसर पर नेहरू प्राथमिक शाला के प्राचार्य नोमेश साहू, शिक्षक थामस साहू एवं निरेश ध्रुव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद्मनी साहू, सार्थक की प्रशिक्षिका मैथिली गोड़े, संगीत प्रशिक्षिका देविका दीवान, नृत्य प्रशिक्षिका काजल रजक तथा पालक प्रतिनिधि अशोक आहूजा और मसीह ने भी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्नेहा राठौड़ सचिव, सार्थक स्कूल ने सहज और प्रभावी शैली में किया।सार्थक स्कूल की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने आभार जताया.

