स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत निगम द्वारा दिलाई गई स्वछता की शपथ

धमतरी। नगर निगम धमतरी द्वारा रजत जयंती वर्ष एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांधी मैदान में आज विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्व-सहायता समूह (एस.एच.जी.) की महिला सदस्यों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों को सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ दिलाई गई। महापौर रामू रोहरा,आयुक्त प्रिया गोयल,उपायुक्त पीसी सार्वा की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना तथा जनभागीदारी सुनिश्चित करना रहा। सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे अपने घर, गली, मोहल्ले तथा सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य विभा चंद्राकर,पार्षद चंद्रभागा साहू,कुलेश सोनी,शिवा प्रधान रेडक्रॉस, निगम अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान वक्ताओं ने स्वच्छता को आदत बनाने और इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।

