Uncategorized
बेलगाम इक्को चालक ने 4-5 लोगो को लिया चपेट मे, एक की मौत

आज शाम एक सड़क दुर्घटना घटी है जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई वंही 4-5 लोग घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि एक चारपाहिया इक्को वाहन क़े चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए भटगांव क़े पास एक व्यक्ति जो पैदल चल रहा था उसे चपेट मे ले लिया प्रत्यक्ष दर्शीयो ने बताया कि व्यक्ति को काफ़ी दूर तक घसीटते हुए ले गया. साथ ही सड़क पर चार पाँच लोगो को और ठोंकर मारा. घटना मे बाद लोगो ने वाहन चालक को पकड़ा.और पुलिस क़े हवाले किया.


