Uncategorized
पारंपरिक संस्कृति के अनुसार गौ माता की पूजा अर्चना कर खिलाई गई खिचड़ी

धमतरी-माता लक्ष्मी जी की पूजा के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा किया जाता है प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले वासियों द्वारा गोवर्धन पूजा त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । प्रतिवर्ष निकलने वाली गौरा गौरी के बारात का स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चा गोवर्धन पूजा कर गौमाता को खिचड़ी खिलाया और शहर की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए मंगल कामनाएं की गई.
उल्लेखनीय है कि गाय हमारी हिन्दू मान्यताओं में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।गाय को मां का दर्जा दिया गया है। जिस प्रकार एक मां अपनी संतान को हर सुख देना चाहती है, उसी प्रकार गौ माता भी सेवा करने वाले जातकों को अपने कोमल हृदय में स्थान देती हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं। गौ सेवा करने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी कोई संकट नहीं आता ऐसी मान्यता भी है।
