अजय चंद्राकर के नेतृत्व में कुरूद को मिली ऐतिहासिक सौगात, नर्सिंग महाविद्यालय बनेगा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का केंद्र

कुरुद। कुरूद विधानसभा एक बार फिर विकास की नई कहानी लिख रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की दूरदर्शी सोच तथा विधायक अजय चंद्राकर के अथक प्रयासों से कुरूद को अब यह सौगात मिली है, जिसका इंतजार वर्षों से था। छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कुरूद में नवीन नर्सिंग महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु 868.35 लाख (8.68 करोड़) की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय न केवल एक संस्थान की मंजूरी है, बल्कि कुरूद की प्रगति, शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की नई शुरुआत भी है — एक ऐसी पहल जो आने वाले समय में युवाओं के भविष्य को दिशा देगी। कुरूद विधानसभा क्षेत्र में पहले से ही स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आईटीआई और लाइवलीहुड कॉलेज भखारा जैसे संस्थान संचालित हैं। अब इस श्रृंखला में नवीन नर्सिंग महाविद्यालय की स्थापना ने इस क्षेत्र को शिक्षा के मानचित्र पर और भी उज्ज्वल बना दिया है। यह संस्थान न केवल कुरूद, भखारा, सिर्री , सिलौटी, ओर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य शिक्षा उपलब्ध कराएगा, बल्कि पूरे प्रदेश के छात्रों के लिए रोजगार और सेवा का नया मार्ग खोलेगा।
आर्थिक तरक्की का भी बनेगा आधार
करीब 8.68 करोड़ की लागत से बनने वाला यह नर्सिंग महाविद्यालय भवन स्थानीय श्रमिकों, ठेकेदारों और व्यवसायों के लिए भी बड़ा अवसर साबित होगा। कॉलेज के संचालन से किराये के आवास, परिवहन, भोजनालय, स्टेशनरी और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। साथ ही, यह संस्थान नर्सिंग जैसे उच्च कौशल वाले पेशेवरों को तैयार करेगा, जिससे क्षेत्र की आय, रोजगार और जीवन स्तर में स्थायी सुधार होगा। यह केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि कुरूद की आर्थिक, सामाजिक और मानवीय प्रगति का केंद्रबिंदु बनने जा रहा है।
अजय चंद्राकर विकास को कर्म, सेवा को संस्कार मानने वाला नेतृत्व
विधायक अजय चंद्राकर ने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में यह सौगात कुरूद के लिए गर्व का क्षण है। यह नर्सिंग महाविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि युवाओं के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मेरा संकल्प है कि कुरूद को ह्यएजुकेशन, हेल्थ और डेवलपमेंट हब के रूप में स्थापित कर हर घर तक अवसर पहुँचाया जाए। इस उपलब्धि पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भानु चंद्राकर ने कहा अजय चंद्राकर हमेशा कुरूद के युवाओं के लिए रोजगार और संसाधनों के अवसर उपलब्ध कराने में अग्रणी रहे हैं।


