Uncategorized

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से ग्रामीणों में बढ़ी जागरूकता, आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कदम

डोर-टू-डोर दी जा रही जानकारी और विशेष शिविर भी लगाए जा रहे

धमतरी, 28 अक्टूबर 2025/ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर ग्रामीणों में और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से धमतरी जिले के ग्राम पंचायत खिसोरा एवं नाथूकोन्हा (केरेगांव) में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार के तहत साप्ताहिक बाजार में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा तीन किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाने पर आकर्षक अनुदान प्रदान किया जा रहा है।
शिविर के दौरान ग्राम खिसोरा में दो ग्रामीणों ने स्थल पर ही पंजीयन कराया, वहीं अधिकांश ग्रामीणों ने फसल कटाई के बाद पंजीयन कराने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार ग्राम नाथूकोन्हा (केरेगांव) में भी डोर-टू-डोर सर्वे कर 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा योजना के लाभ के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह योजना बिजली बिल में बचत के साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत ग्रामीण परिवार अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर न केवल मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त विद्युत को ग्रिड में बेचकर आय भी अर्जित कर सकते हैं।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आज बस स्टैंड मेघा में आयोजित शिविर में लगभग 27 उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे जानकारी दी गई और स्थल पर ही 5 उपभोक्ताओं का पंजीयन किया गया। शेष उपभोक्ताओं से भी सकारात्मक निर्णय लेने आश्वासन मिला। इसके साथ ही जनपद पंचायत कुरूद के द्वारा आयोजित ग्राम पंचायतो के सचिवों की समीक्षा बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कुरूद विकासखंड के 30 गांवों में लगेंगे शिविर
ग्रामीणों को सौर ऊर्जा से जोड़ने की पहल
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त योजना के तहत जिले में ग्रामीण उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा से जोड़ने और योजना के लाभों की जानकारी देने के लिए छत्तीसगढ राज्य विद्युत वितरण कंपनी कुरुद संभाग अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
विद्युत वितरण केंद्र कुरुद के अंतर्गत बीते 24 अक्टूबर से 7 नवम्बर 2025 तक कुल 30 ग्रामों में “पीएम एसजीएम शिविर” आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना की जानकारी दी जाएगी, जिसमें घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर प्रति माह 300 यूनिट तक बिजली निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है। यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में हर घर को स्वच्छ, सस्ती और आत्मनिर्भर ऊर्जा से जोड़ने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है।
ग्रामीणों की सुविधा के लिए 26 अक्टूबरः कुंडेल, 27 अक्टूबरः भाखरा, मगरलोड, 28 अक्टूबरः कोरगा, सिंधौरीकला, बोथा (बोर्सी), हसदा, 29 अक्टूबरः बगौद, मौरिकला, गुजरा, जामगांव, पचपेडी, करेली (बी), भोथींडीह, 30 अक्टूबरः चर्रा, 31 अक्टूबरः कातलबोड़, मंडेली, कोर्रा ,गाड़ाडीह, 3 नवम्बरः राखी, मंदरौंद, सिवनीकला, 5 नवम्बरः चोरभट्टी, सेलदीप, बगौद, 6 नवम्बरः नारी, भाठागांव और 7 नवम्बरः चरमुडिया में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में बिजली विभाग के अधिकारी और तकनीकी दल ग्रामीणों को योजना की आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, सोलर रूफटॉप स्थापना, तथा सब्सिडी संबंधित जानकारी देंगे।
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और हर घर को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। इस योजना से न केवल बिजली खर्च में कमी आएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी बड़ा योगदान मिलेगा। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक पात्र परिवार इस योजना का लाभ लें।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!