जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम मे लगे स्टाल का मुख्य अतिथि कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने किया निरीक्षण

जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने स्टॉल निरीक्षण किया.इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू, इंदरचंद चोपड़ा सहित कलेक्टर अबिनाश मिश्रा पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, वन मंडल अधिकारी श्रीकृष्ण जाधव के अलावा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।बता दे कि राज्योत्सव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आदिवासी विकास, जल संसाधन , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, वाणिज्य एवं उद्योग, राजस्व, क्रेडा ,छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल, पुलिस, परिवहन, जनसंपर्क, विधिक सेवा, खाद्य ,कृषि, मछलीपालन,पशुधन विकास, उद्यान, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, समाज कल्याण, श्रम, स्कूल शिक्षा, नगरीय प्रशासन, महिला एवं बाल विकास और वन विभाग द्वारा राज्योत्सव स्थल में विकास गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है.
