मामूली विवाद में युवक की हत्या, पुलिस की तत्परता से चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार

थाना नगरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम छिपली में सुयश उर्फ सन्नी पिता स्व. प्रभु लाल लहरें 33 वर्ष की हत्या कर दी गईl आरोपी कुलेश्वर विश्वकर्मा पिता महेंद्र विश्वकर्मा 25 वर्ष निवासी छिपली, शराब के नशे में मामूली अश्लील गाली-गलौज की बात पर गुस्से में आकर धारदार कटर (बिजली वायर काटने वाला औजार) से मृतक सुयश के सीने एवं गले के बाएं भाग में वार कर दिया।घटना शहीद चौक दादू अंडा ठेला के पास बरामदे में घटित हुई। घायल को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, किंतु उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।घटना की सूचना खिलेंद्रकांत लहरे निवासी छिपली द्वारा थाना नगरी में दी गई। सूचना मिलते ही नगरी पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
आरोपी घटना के बाद मौके से भागकर छिपने का प्रयास कर रहा था, किंतु थाना नगरी और सिहावा के संयुक्त पुलिस दल द्वारा त्वरित घेराबंदी कर आरोपी को चंद घंटों में पकड़ लिया गया।घटना के संबंध में थाना नगरी में धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

